मप्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज
bhopal, Corona patients, started increasing,MP

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 46 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 14 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 460 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार पांचवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

 

बता दें कि राज्य में बीते पांच दिन से कोरोना के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां बीते मंगलवार को 13, बुधवार को 15, गुरुवार को 29 और शुक्रवार को 34 नये संक्रमित मिले थे। अब यह संख्या 46 हो गई। स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक मिलने के कारण सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 8,061 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 46 पॉजिटिव और 8015 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 74 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.5 रहा। नये मामलों में ग्वालियर में 11, इंदौर में 9, भोपाल में 8, मुरैना और शिवपुरी में 5-5, गुना में 3, राजगढ़ में 2 तथा बालाघाट, दतिया और जबलपुर में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 42 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां पांच दिन से मृतकों की संख्या 10,735 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 90 लाख 83 हजार 782 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,460 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,575 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 14 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 118 से बढ़कर 150 हो गई है। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 30 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 30 अप्रैल को शाम छह बजे तक 98 हजार 163 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 77 लाख, 70 हजार 707 डोज लगाई जा चुकी है।

Dakhal News 30 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.