स्कूल के लिपिक के घर ईओडब्ल्यू का छापा
ujjain, EOW raid ,school clerk

उज्जैन। शहर के शासकीय महाराजवाड़ा स्कूल के लिपिक धर्मेंद्र चौहान के अवंतिपुरा स्थित घर पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम को लिपिक के घर करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

 

जानकारी के अनुसार, शासकीय स्कूल के लिपिक धर्मेंद्र चौहान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। इसी को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम ने लिपिक चौहान के अवंतिपुरा स्थित मकान में बुधवार सुबह दबिश दी। सर्चिंग के दौरान टीम को नकदी व जेवरात के साथ-साथ करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन, दो मकान और एक गोदाम के दस्तावेज बरामद हुए। इसके अलावा दो चार पहिया वाहन, दो ट्रैक्टर, एक बैंक लाकर की भी जानकारी मिली है।

 

इओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि धर्मेंद्र चौहान वर्ष 1994 में अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से स्कूल में स्कूल में लिपिक के पद पर पदस्थ हुआ था। नियुक्ति के दौरान उसका वेतन 750 रुपये प्रति माह था। वर्तमान में उसे 35 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिल रहा है। छापामार कार्रवाई में उसके घर से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। लिपिक ने इतनी संपत्ति कैसे अर्जित की, इसकी जांच की जा रही है।

Dakhal News 9 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.