
Dakhal News

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारे
बड़वारा थाना इलाके में हाल ही में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 48 के भीतर ही खुलासा कर दिया है नाई की दुकान में युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है की पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने युवक की की थी फिलहाल आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया गया है हाल ही में बड़वारा थाना इलाके के मुहास ग्राम में नाई की दुकान पर एक युवक की हत्या की घटना सामने आई थी सरेआम कत्ल होने के बाद क्षेत्र में भी सनसनी मच हुई थी हालांकि बड़वारा पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है इस पूरे मामले पर बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त को बड़वारा थाना क्षेत्र के मुहास ग्राम में एक युवक के साथ मारपीट होने की सूचना मिली थी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां एक नाई की दुकान पर चेतन मिश्रा नामक युवक खून से लथपथ गंभीर अवस्था में मिला जिसे तत्काल उपचार के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने चेतन मिश्रा को मृत घोषित कर दिया परिजनों की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू की गई और आरोपियों की तलाश की जा रही थी... इसी दौरान मुखबिर से आरोपियों को मुडेहरा ग्राम के आसपास देखने सूचना मिली जिसके बाद तुरंत मौके पर दबिश दी गई जहां शासकीय स्कूल के पीछे आरोपी रोहित सेन,सोनू सेन,मोहित सेन,मोनू सेन छुप कर बैठे हुए थे जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर मृतक चेतन मिश्रा के ऊपर हम चारों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया था जिससे उसकी मौत हो गई हत्या में इस्तेमाल होने वाले हथियार भी आरोपियों के पास से बरामद किये गए हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |