
Dakhal News

भोपाल । राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बिजली विभाग की डीपी में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे करीब 10 से अधिक घरों में करंट फैल गया। इस हादसे में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार संजय नगर में मंगलवार सुबह 7 बजे बिजली विभाग की डीपी में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे करीब 10 से अधिक घरों में करंट फैल गया। इस हादसे में 25 वर्षीय युवक सतीश की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है। जब इस इलाके में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई बार घरों में करंट फैलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे जब सतीश अपने घर से बाहर निकल रहा था, तभी उसने दरवाजे को पकड़ा और उसे जोरदार करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सतीश के घर के टीवी, पंखे और कूलर भी जल गए। कई अन्य घरों में भी इसी तरह का नुकसान हुआ है। शाहजहानाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि घटना डीपी में फॉल्ट के कारण हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
वार्ड 11 के पूर्व पार्षद मेवालाल केनर्जी ने कहा कि “घटना की पूरी जिम्मेदारी एमपीईबी की है। क्षेत्र में हमेशा डीपी में आग लगती रहती है। कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। अधिकारियों की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई, ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |