पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल में लगी आग
पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल ने अचानक आग पकड़ ली... जिसके बाद स्थानीय लोगों ने लोकल सिस्टम से आग बुझाई.... हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ..... घटाना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा...
छतरपुर के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल खड़े खड़े आग लग गई...जिसका विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.... मोटरसाइकिल सवार किसी काम से नौगांव आया था.... व्यक्ति ने अपनी गाड़ी पार्किंग में पार्क की थी.... और सामान खरीदने चला गया वापिस आकर देखा तो मोटरसाइकिल मे आग लगी थी..... स्थानीय लोगों ने आग बुझाई....बड़ा हादसा होने टल गया....