
Dakhal News

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं..... नदियां और नाले उफान पर हैं और कई डैमों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है..... इसी क्रम में तिघरा जलाशय का जलस्तर नियंत्रित करने के लिए तीन गेट खोले गए है ..... प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए डैम निगरानी कर रहा है
ग्वालियर में बारिश के कारण तिघरा जलाशय का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है..... जिसको देखते हुए प्रशासन ने जलाशय के तीन गेट खोल दिए है .... तय प्रक्रिया के अनुसार पहले सायरन बजाया गया और फिर करीब चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया..... डाउनस्ट्रीम में बसे गांवों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था..... और कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर डैम के पास राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मुस्तैद कर दी गई है..... जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि यह कदम जलस्तर नियंत्रण के लिए जरूरी था......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |