
Dakhal News

जया किशोरी टीचर बनी तो मंत्री कमल पटेल विद्यार्थी
भगवान शिव की शादी में बाराती बने कमल पटेल,हरदा में कथा वाचिका जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा चल रही है श्रीमद् भागवत कथा में जया किशोरी ट्यूटर बनी तो वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल विद्यार्थी बने मां नर्मदा के नाभि कुंड के पास स्थित हरदा में विश्व विख्यात कथा वाचिका जया किशोरी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा 7 दिसंबर से शुरू हो गई है जिसका समापन 13 दिसंबर मंगलवार को कन्या विवाह समारोह के साथ संपन्न होगा कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल और उनके परिवार के द्वारा इस श्रीमद् भागवत कथा का धार्मिक आयोजन किया गया है कथा शुरू होने से पूर्व हरदा नगर में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे शामिल रहे कथा के पहले दिन कथा वाचिका जया किशोरी एक ट्यूटर की मुद्रा में नजर आई उन्होंने व्यासपीठ से कथा का श्रवण कर रहे सभी लोगों को होमवर्क दे डाला जिसमें मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल भी शामिल रहे जया किशोरी ने व्यासपीठ से कथा का सदुपयोग करने की समझाइश देते हुए कहा कि जैसे आप अपने बच्चों को ट्यूटर के पास ट्यूशन के लिए भेजते हैं तो ट्यूशन के बाद बच्चों को होमवर्क दिया जाता है ऐसे ही इस कथा के प्रतिदिन आप सबको होमवर्क दिया जाएगा आपको कथा को अच्छे से सुनना है घर पर उसका चिंतन करना है दूसरे दिन की कथा में जब आप आएंगे तो आपके होमवर्क को चेक किया जाएगा अगर आपने अपना होमवर्क चेक नहीं करवाया तो दूसरे दिन की कथा आरंभ नहीं होगी इसलिए जरूरी है कि आप सब होमवर्क करके आए वहीं दूसरे दिन कथा शुरू हुई जिसमे मंत्री कमल पटेल और उनका परिवार शामिल रहा श्रीमद् भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए कथा वाचिका जया किशोरी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में भक्तिरस का मिश्रण न हो तो कथा में आनंद की प्राप्ति संभव न होगी इसलिए श्रीमद् भागवत कथा में भक्ति रस की प्रधानता है श्रीमद् भागवत कथा में भगवान शिव और पार्वती जी का विवाह संपन्न हुआ जिसमें भगवान शिव बने संदीप पटेल वही माता पार्वती बनी श्रीमती अमृता संदीप पटेल इसमें विधि विधान के साथ विवाह संपन्न हुआ
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |