
Dakhal News

टीम ने लीसा उत्पाद से भरे टैंकर को किया जब्त
वन विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लीसा उत्पाद से भरे इंडियन ऑइल के टैंकर को जब्त किया। साथ ही टीम ने टैंकर के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग की टीम ने चंपावत की तरफ से आ रहे इंडियन ऑयल के टैंकर को रोका और जांच की तो पता चला की टैंकर के अंदर लीसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल के पीपे रखे हैं। टीम ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर टैंकर को जब्त कर लिया। शारदा रेंज वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद जोशी ने बताया कि टैंकर को जब रोका गया। तो ड्राइवर घबरा कर अजीब सी हरकतें करने लगा। उसकी हरकतों को देखते हुए हमें शक हुआ तो हमने जांच की और जांच में देखा कि टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल से भरे पीपे रखें है। टैंकर को जब्त कर लिया गया है। पूरन चंद जोशी ने बताया कि टैंकर से जो माल प्राप्त हुआ है। उसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए के आसपास है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |