Dakhal News
21 November 2024कुलपति ने भर्तियों को त्रुटिपूर्ण बताया
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की विवादित सभी 16 भर्तियों को कुलपति ने निरस्त कर दिया है कुलपति ने भर्तियों को गलत न मानकर उनमें कमियों का हवाला दिया है और इन्हें निरस्त करने की सिफारिश एक्जीक्यूटिव काउंसिल से की है छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सफाई कर्मी और चौकीदारों के पद पर हुई 16 भर्तियों पर एक ही परिवार के चार लोगों के चयनित होने का आरोप लगने पर विश्वविद्यालय की कुलपति ने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले में गठित जांच समिति ने पूर्व में हुई भर्तियों में कमियां पाई हैं इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा की गई सभी भर्तियों को निरस्त किया जा रहा है।
Dakhal News
13 July 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|