Dakhal News
21 November 2024बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन ने की उचित व्यवस्था
उमरिया में जंगली हाथियों की मौजूदगी के बीच कबीर यात्रा शुरू की गई इस दौरान बड़ी संख्या में कबीर के अनुयायी पहुंचे कबीर के अनुयायी अगहन पूर्णिमा के दिन कबीर की तपोस्थली दर्शन के लिए पहुंचते हैं बांधवगढ़ किले में स्थित कबीर की तपोस्थली में अगहन की पूर्णिमा में कबीर के अनुयायी कबीर की तपोस्थली में समाधि स्थल पहुंचे अनुयायी लगभग 15 किमी. की पैदल यात्रा कर घने जंगलों से होकर तपोस्थली पहुंचते हैं और माथा टेकते है छत्तीसगढ़ के रायपुर दामाखेड़ा के सद्गुरु धर्मदास साहेब राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त पंथ प्रकाश मुनि नाम साहेब की अगुवाई में कबीर मेले का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने पर बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन और जिला पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के सिध्द बाबा, शेष सैय्या और कबीर गुफा के रास्ते से लगे आस पास के क्षेत्रों में जंगली हाथियों ने पूर्व में कई बार उत्पात मचाया है जिसको देखते हुए पार्क प्रबंधन ने उचित व्यवस्था की थी।
Dakhal News
8 December 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|