
Dakhal News

अवैध खनन कारोबारी प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं ... प्रशासन चैन की सोया हुआ है और अवैध खनन करने वाले बेखौफ़ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं ... कई बार तो लगता है अवैध खनन करने वालों की प्रशासन से मिली भगत है ...
रुड़की क्षेत्र मे खनन माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि वो कानून को ताक पर रखकर अवैध खनन के कारोबार को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं ... जिन्हे पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है ...एच आर डी ए द्वारा निर्माणाधीन प्रोजेक्ट हो या मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एन एच 58 के किनारे सभी जगहों पर खनन कारोबारियों ने रातों रात मिट्टी का भराव कर प्रशासन को बोना साबित कर दिया ... इस मामले में रूडकी तहसीलदार विकास अवस्थी अपनी ज़िम्मेदारी से बचते हुए नजर आये ... ... जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने कहा उनके संज्ञान में है ... वह तहसील स्तर पर कार्यवाही के आदेश करेंगे ... प्रशासन इस मामले में कर कुछ नहीं रहा जिससे लगता है ते अवैध खनन का कारोबार प्रशासन की मदद से ही चल रहा है ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |