Patrakar Priyanshi Chaturvedi
एक भक्त ने की गर्दन काटने की कोशिश
माँ शारदा के दरबार में उस समय अफरा तफरी मच गई |जब एक भक्त ने चकु से अपनी गर्दन काटने की कोशिश की |तत्काल इस व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ इसकी हालत गंभीर है |त्रिकुट पर्वत पर विराजमान मां शारदा के दरबार मे भक्त अपनी मुरादें ले कर आते हैं | एक मामला मैहर के मा शारदा मंदिर से सामने आया | जहा पर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से दर्शन करने आये श्रद्धालु लल्लाराम ने शाम की आरती के बाद अपने गले को चाकू से काट लिया और मा के चरणों मे सर को चढ़ाने का प्रयास किया | तत्काल अन्य लोगों ने उसे रोकने का प्रयास और पुलिस को इसकी सूचना दी | चाकू से भक्त की हालत गंभीर हो गयी | जिसके बाद घायल भक्त को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मैहर लाया गया | जहा से उसे जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर कर दिया गया | मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |