Dakhal News
19 September 2024
बोले नातीराजा ने सलमान को मारा
कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के ड्रायवर सलमान खान की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को ही सलमान की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडी शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नातीराजा और उसके समर्थकों ने ही सलमान को मारा है। राजनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के ड्राइवर सलमान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने थाने में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उसके समर्थकों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज करवाने के लिए खुद दिग्विजय सिंह थाने के बाहर धरना पर बैठ गए थे। उन्होंने रात भी टेंट के नीचे खाट पर सोकर गुजारी थी। वहीँ अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को ही सलमान की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडी शर्मा ने कहा कि सलमान को खुद नातीराजा और उसके लोगों ने मारा है। इसकी जांच होना चाहिए। वीडी शर्मा ने कहा कि आखिर दिग्विजय सिंह बिना अनुमति के टेंट लगाकर धरना पर कैसे बैठ गए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। वीडी शर्मा ने कहा कि नातीराजा और उसके गुंडों ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक हमला किया था और उसके बाद झूठी पटकथा लिखी। भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है।
Dakhal News
19 November 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|