Dakhal News
21 November 2024
मॉक ड्रिल से तैयारियों का रिस्पांस टाइम पता चलता है
उत्तराखंड में 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों का काम युद्धस्तर पर जारी है | जिसके तहत प्रशासन तैयार है | और अपने काम की प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड पर किए गए कामों का मॉक ड्रिल के जरिये आकलन कर रहा है | हरिद्वार को चार धाम यात्रा का द्वार कहा जाता है | और बड़ी तादाद में भक्त यहीं से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं | जिसके तहत प्रशासन ने किसी भी आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया | जिसमें हरिद्वार के तीन गंगा घाटों विष्णु घाट, सर्वानंद घाट और दूधिया बंद घाट से अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने की सूचना फ्लैश की गई | जिसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की तमाम एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए गंगा में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें भल्ला कॉलेज में बनाए गए रिलीफ सेंटर तक पहुंचाया | जहां मेडिकल की टीम ने उन्हें फर्स्ट ऐड दिया | जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी और एसएसपी कर रहे थे | वहीं ऋषि कुल ग्राउंड में बने स्टेजिंग एरिया के इंचार्ज एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि ऐसी एक्सरसाइज से सभी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है और कमियों का पता चलता है |
Dakhal News
21 April 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|