Dakhal News
21 November 2024
बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य चेकअप
एनटीपीसी सिंगरौली में बालिका सशक्तीकरण अभियान के तहत बालिकाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जहाँ विशेषज्ञों ने कहा व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छता की अच्छी आदतें विकसित करना बहुत महत्वपूर्ण है। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर ने सीएसआर के तहत इस वर्ष भी 20 मई से 15 जून 2023 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन है। इस क्रम में बालिका सशक्तीकरण अभियान -2023 की सभी ग्रामीण बालिकाओं के लिए पूर्ण शारीरिक जांच हेतु नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं के कान, नाक, गला, आंख, वजन, दंत चिकित्सा, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि सहित शरीर की पूर्ण जांच करना एवं इनके प्रति उन्हें जागरूक करना था। संजीवनी अस्पताल, एनटीपीसी की टीम में अपर महाप्रबंधक मेडिकल विभाग डॉ. कुंभरे ममता, दंत चिकित्सक डॉ. प्रेमलता,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिंह ने बालिकाओं का चेकअप किया। इस अवसर पर डॉ प्रेमलता ने कहा कि इन ग्रामीण बालिकाओं के लिए व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छता की अच्छी आदतें विकसित करना बहुत महत्वपूर्ण है।
Dakhal News
1 June 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|