
Dakhal News

देवास। सतवास तहसील के कांटाफोड़ क्षेत्र में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से किसानों की 30 एकड़ बोवनी की फसल खराब हो गई। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नहर की सफाई के अभाव में नहर का पानी खेतों में फैल गया, जिससे गेहूं और चने की बोवनी नष्ट हो गई।
किसानों ने कांटाफोड़ थाने पर आवेदन देकर अनुदान राशि की मांग की है। किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग ने दतुनी नहर परियोजना के सुकलिया ठिकरिया डेम से नहर में पानी छोड़ा था, लेकिन नहर की सफाई नहीं की गई थी। इससे पानी ओवरफ्लो हो गया और उनकी फसलें बर्बाद हो गईं।
किसानों का यह भी कहना है कि उन्होंने जल संसाधन विभाग के एसडीओ को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन इसके बावजूद 15 से 16 घंटे तक ओवरफ्लो पानी नहीं रोका गया, जिससे उनकी फसलों का नुकसान हुआ। किसानों ने बताया कि वे पिछले तीन से चार साल से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहर की सफाई के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
पूर्व में भी कलेक्टर महोदय को इस समस्या से अवगत कराया गया था, परंतु कोई परिणाम नहीं निकला। अब किसान महंगे बीजों से की गई अपनी बोवनी का नुकसान देख, उचित अनुदान की मांग कर रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |