मप्र: दो अलग अलग सड़क हादसे में 9 घायल
raisen,MP,9 injured

रायसेन/ कटनी । मध्य प्रदेश में रविवार सुबह हुए दाे अलग अलग सड़क हादसे में 9 लाेग घायल हाे गए। पहला हादसा रायसेन में हुआ जहां प्रयागराज कुंभ से लाैटते समय बाेलेराे कार हादसे का शिकार हाे गई। वहीं दूसरे हादसे में कटनी में कार अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे गिर गई। दाेनाें ही हादसे में घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 
खजूरी कला के निवासी एक परिवार की बोलेरो हादसे का शिकार
पहला मामला रायसेन के सांची रोड गोपालपुर पर रविवार सुबह साढ़े 6 बजे हुआ हादसा। महाकुंभ से लौट रहे भोपाल के खजूरी कला के निवासी एक परिवार की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। चालक को नींद आने के कारण गाड़ी पहले पुलिस के सीसीटीवी पोल से टकराई फिर पेड़ में जा भिड़ी। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आने के कारण भोपाल रेफर किया गया। टक्कर की आवाज सुनकर गोपालपुर निवासी मनीष मालवीय और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन से घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना में मलखान सिंह 23 वर्ष, राजू राजपूत 28 , आनंद राजपूत 32 ,सुनीता बाई 45 ,गुलाब बाई 50 ,मोहन बाई 45 ,
सख्शी राजपूत 19 ,शारदा राजपूत 30  सभी खजूरी कला के रहने वाले है।
 
 

कटनी में प्रयागराज महाकुंभ जा रही कार डिवाइडर से टकराई

दूसरी घटना रविवार सुबह 11 बजे कुठला थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर बाईपास पर हुआ। यहां कटनी में भोपाल से प्रयागराज महाकुंभ जा रही मारुति अर्टिगा कार एमपी 04 जेडई 2253 ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। घटना कार में सवार 5 लोगों में से 2 महिलाएं थीं। एक महिला को मामूली चोटें आईं, जिसे यातायात हाईवे व्यवस्था में तैनात प्रआर लेखपाल सिंह ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। डायल 100 की मदद से एनएचएआई की टीम ने क्रेन से कार को सुरक्षित निकाला और थाना कुठला में खड़ा कराया गया।


 
Dakhal News 23 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.