Patrakar Priyanshi Chaturvedi
रायसेन/ कटनी । मध्य प्रदेश में रविवार सुबह हुए दाे अलग अलग सड़क हादसे में 9 लाेग घायल हाे गए। पहला हादसा रायसेन में हुआ जहां प्रयागराज कुंभ से लाैटते समय बाेलेराे कार हादसे का शिकार हाे गई। वहीं दूसरे हादसे में कटनी में कार अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे गिर गई। दाेनाें ही हादसे में घायलाें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कटनी में प्रयागराज महाकुंभ जा रही कार डिवाइडर से टकराई
दूसरी घटना रविवार सुबह 11 बजे कुठला थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर बाईपास पर हुआ। यहां कटनी में भोपाल से प्रयागराज महाकुंभ जा रही मारुति अर्टिगा कार एमपी 04 जेडई 2253 ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। घटना कार में सवार 5 लोगों में से 2 महिलाएं थीं। एक महिला को मामूली चोटें आईं, जिसे यातायात हाईवे व्यवस्था में तैनात प्रआर लेखपाल सिंह ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। डायल 100 की मदद से एनएचएआई की टीम ने क्रेन से कार को सुरक्षित निकाला और थाना कुठला में खड़ा कराया गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |