Dakhal News
आरटीओ संतोष पाल के घर ईओडब्ल्यू का छापा,आलीशान घर देख अवाक रह गई EOW टीम
मध्यप्रदेश में काली कमाई के एक और कुबेर का खुलासा हुआ है E O W की टीम ने जब जबलपुर RTO संतोष पाल के घर छापा मारा तो अधिकारी उसका आलिशान मकान देखकर दंग रह गए RTO के घर 16 लाख नकद तमाम जेवर और जमीन के दस्तावेज मिले हैं जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित घर पर बुधवार रात ईओडब्ल्यू टीम ने छापामार अंदाज में सर्च कार्रवाई शुरू की आरटीओ पाल का आलीशान घर और भीतर रखा साजो-सामान देखकर छापामार टीम अवाक रह गई ईओडब्ल्यू की टीम ने संतोष पाल के कई सम्पत्तियों की छानबीन शुरू की आज टीम को 16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले आरटीओ संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित घर पर छापा मारने के साथ ही ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके ग्राम दियाखेड़ा चरगवां मे करीब डेढ़ एकड़ जमीन में बने आलीशान फार्म हाउस एवं जीरो डिग्री विजय नगर वाले घर पर भी पहुंच गई पाल के पास जमीन की खरीद-फरोख्त से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के एसपी राजपूत ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सर्च कार्रवाई की जा रही है प्रारंभिक सर्च कार्रवाई में आलीशान घर, लग्जरी कारें, जमीन, प्लाट सहित करोड़ों की संपत्ति का पता चला है आरटीओ पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी शिकायत की जांच में सेवा अवधि के दौरान आरटीओ पाल एवं उनकी पत्नी रेखा पाल जो आरटीओ कार्यालय में लिपिक को वैध स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में व्यय एवं अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत अधिक होना पाया गया जिस पर दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है इनके पास छ बड़े मकान एक आई-20 कार एक स्कार्पियो पल्सर बाइक और बुलेट मोटरसाइकिल मिली है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |