
Dakhal News

प्रदेश के किसान कमलनाथ को समझ चुके
राहुल गांधी और भुट्टो का बयान है एक जैसा,मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि अब प्रदेश का किसान आपको समझ चुका है अब कोई आपकी बातों में नहीं आने वाला किसान कर्जमाफी के मसले पर उन्होंने कहा काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है गृहमंत्री मिश्रा ने कमलनाथ के क़र्ज़ माफ़ी वाले ट्वीट पर कहा कि मैने कमलनाथ का ट्वीट देखा जिसमे उन्होंने आदेश भी जारी किया है उनके आदेश में किसानों के दो लाख तक के क़र्ज़ माफ़ करने की बात की गई है लेकिन किसी का भी दो लाख तक का क़र्ज़ माफ़ नहीं हुआ है और यह चार सौ बीसी के श्रेणी में आता है कमलनाथ के ट्वीट ने किसानों के ज़ख्म हरे कर दिए हैं मिश्रा ने कहा कि आपने मध्यप्रदेश के किसान डिफॉल्टर कर दिए है और उसके बाद कमलनाथ लिख रहे हैं कि हमारी सरकार आएगी तो फिर ऐसा ही करेंगे मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी प्रदेश के किसान अब आपको समझ गए हैं और काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है दोबारा नहीं चढ़ पाती वहीं मिश्रा ने राहुल गाँधी के सेना पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि बिलावल भुट्टो और राहुल गांधी का बयान एक जैसा ही है एक सेना पर सवाल उठा रहे हैं तो एक प्रधानमंत्री पर और इसलिए मै मध्यप्रदेश का होने के नाते कमलनाथ से पूछना चाहूंगा कि वे राहुल गांधी की भाषा से सहमत है या असहमत है गृहमंत्री मिश्रा ने मध्यप्रदेश में हो रहे फिल्मों के विरोध और फिल्म सेट पर जाकर उपद्रव करने को लेकर कहा कि किसी सेट पर कोई उपद्रव नहीं होगा प्रदेश में सभी का स्वागत है और मध्यप्रदेश एक फ्रेंडली स्टेट थी है और रहेगी वहीं उन्होंने मदरसों की शिक्षा को लेकर कहा कि प्रदेश के कुछ मदरसों में आपत्तिजनक विषय पढ़ाने का मामला सामने आया है और इस तरह कि किसी भी अप्रिय स्तिथि से बचने के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया जायेगा कि मदरसों की पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवा लें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |