
Dakhal News

छतरपुर के नौगांव नगरपालिका के कर्मचारियों के बीच इस कदर विवाद हुआ कि एक कर्मचारी की जान आफत मे आ गई उसे गंभीर हालत मे ग्वालियर मेडिकल काँलेज मे भतीँ कराया है दरअसल विनीत तिवारी जो की नौगांव नगर पालिका की निर्माण शाखा में काररत है और दर्शन पटेल जो जलप्रपात कर्मचारी है नगर पालिका में इन दोनों कर्मचारियों के बीच पिछले कई दिनों से छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद चल रहा था इसी बिच दर्शन पटेल की 5 दिन की तनख्वाह सब इंजीनियर ने काट दी दर्शन पटेल को लगा कि विनीत ने तनखाह कटवाई है इसी बात को लेकर दोनों के बिच हाथापाई हो गई हाथापाई में विनीत ने दर्शन की गर्दन पे किसी नुकीली चीज़ से वार कर दिया जिससे दर्शन की गर्दन कट गई और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल रेफर किया वहीं पुलिस ने आरोपी विनीत पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |