
Dakhal News

बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे
मिश्रा ने कहा हम सब बैठकर बातें करेंगे,दतिया में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक का आयोजन हुआ इस बैठक में कर्मचारी संघ के प्रदेशभर के पदाधिकारी उपस्थित रहे यह बैठक 3 सत्रों में चली आखिरी सत्र में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे इस दौरान गृहमंत्री ने कहा की आप सब को निमंत्रण है हम सब बैठकर समस्याओं पर विचार विमर्श करेंगे और मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समस्याओं के निराकरण की पहल करेंगे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कर्मचारी बंधुओं ने शॉल श्रीफल से सम्मान किया इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य कर्मचारी संघ द्वारा छापी गई पुस्तक का विमोचन किया आखिरी सत्र में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग सहित तमाम समस्याओं को मंच द्वारा गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र के समक्ष रखा और कहा कि आप जहां सरकार के संकटमोचक है वही कर्मचारियों की समस्याओं के भी संकटमोचक भी बने गृहमंत्री ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आप सब को निमंत्रण है हम सब बैठकर समस्याओं पर विचार विमर्श करेंगे किसी भी भटकाव में नहीं आना है गृहमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की जैसे कभी कसेली हांडी में चावल नहीं पकते वैसे ही कांग्रेस की हांडी है कर्मचारी कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों को परख चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी राज्यों के लिए नहीं पूरी देश की सेवा के लिए चुनाव लड़ती है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |