
Dakhal News

मादा प्रजाति की कोबरा ने दिए 16 अंडे
सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि जिस सांप को 4 फीट का कोबरा नाग समझ कर लाए थे वो तो नागिन निकली बाबा ने बताया कि अपने 30 साल के अनुभव में पहली बार सांप को पहचानने में गच्चा खा ग क्योंकि उन्हें लगता था कि कोबरा प्रजाति की नागिन अधिकतम 2 या ढाई फीट की होती है लेकिन पहली बार उन्होंने 4 फीट की कोबरा नागिन देखी तीन-चार दिन पहले डिब्बे के अंदर से इस कोबरा नागिन के फुफकारने की आवाजें आ रही थीं तो डिब्बे को उठा कर देखा तो कोबरा के साथ अंडे भी थे मैंने इनको बाहर निकाला मादा प्रजाति की मादा कोबरा ने 16 अंडे दिए हैं अब इससे बच्चे निकलने के बाद वन विभाग की मदद से इन्हें जंगल में छोड़ा जाएगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |