Dakhal News
सजा दो घर को ,अवध में राम आए हैं
प्रख्यात कथा वाचिका सुश्री जया किशोरी ने कहा कि पहले भगवान राम टेंट में थे अब मंदिर में है उन के विराजमान होने के साथ-साथ मंदिर के पट खुलने की तैयारी है देश की जनता को उनके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होने वाला है। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल के द्वारा नानी बाई का मायरो प्रसंग पर आध्यात्मिक सत्संग करने हरदा पहुंची कथा वाचक जया किशोरी ने कहा मैने अयोध्या में कथा की थी मैंने कहा था सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं पहले भगवान राम टेंट में थे अब मंदिर में है उन के विराजमान होने के साथ-साथ मंदिर के पट खुलने की तैयारी है देश की जनता को उनके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होने वाला है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |