
Dakhal News

सैकड़ो की संख्या में धरने पर बैठे लोग
सिंगरौली में लोगों ने नगर निगम के उप कार्यालय में ताला जड़ दिया और कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए मामला बिगड़ता देख नगर निगम आयुक्त सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।
मोरवा में बीते दिनों नगर निगम के सामुदायिक भवनों से जुड़े कई मामले सामने आ रहे थे लेकिन इसके बाद भी जब निगम अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया तो क्षेत्र की जनता आक्रोशित हो गई और भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, पार्षद परमेश्वर पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग इखट्टा हुए और नगर निगम उपकार्यालय मोरवा में ताला जड़ कर धरने पर बैठ गए उनका आरोप था कि षड्यंत्र रचकर सामुदायिक भवनों को निजी हाथों में सौंप दिया गया है जहां निजी ठेकेदार और समितियां 25 से 50 हजार तक की वसूली कर रहे हैं गौरतलब है कि शासन ने सामुदायिक भवनों का निर्माण आम जनमानस को राहत देने के लिए मांगलिक कार्यक्रम करने के लिए बनाया गया था लेकिन इसे भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया वहीं मामला बिगड़ता देख नगर निगम आयुक्त पवन सिंह ,अध्यक्ष देवेश पांडे समेत निगम के आला अधिकारीयो ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी आयुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया कि नगर निगम परिषद की अगली बैठक में प्रस्ताव लाकर इस व्यवस्था को निरस्त कर दिया जाएगा।
रिपोर्टर- संतोष द्विवेदी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |