
Dakhal News

नरसिंहपुर के गोटेगांव की रहने वाली बीएससी नर्सिंग की छात्रा की भोपाल के बागसेवनिया स्थित नारायण नगर में लाश मिली है। किराए का यह मकान उसके बॉयफ्रेंड का है। युवती 9 अगस्त को घर पर बिना बताए प्रेमी के साथ निकली थी। शुक्रवार को लाश मिली। मामले में परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है।
अंकिता चौधरी पिता विनौद चौधरी (19) जबलपुर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। उसके मामा रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि अंकिता 9 अगस्त को घर से बिना बताए निकली थी।
दो दिन बाद उसने अपनी बुआ के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि वह गोटेगांव के ही मयंक परिहार के साथ है और उसी के साथ रहना चाहती है। दोनों जबलपुर में हैं। इसके बाद परिवार छात्रा को जबलपुर में तलाशता रहा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
15 दिन पहले बुआ को मैसेज किया था
परिवार ने छात्रा की गुमशुदगी गोटेगांव थाने में दर्ज करा दी थी। करीब 15 दिन पहले दोबारा अंकिता ने बुआ को वॉट्सऐप पर मैसेज कर भोपाल में होने की जानकारी दी। इसके बाद जब भी मौका मिलता, वह बुआ को मैसेज पर हाल-चाल बता दिया करती थी। छात्रा ने मैसेज में मां से बात कराने और उनकी याद आने का जिक्र भी किया था। उसने बुआ से बताया था कि फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है।
मैसेज में लिखा- मयंक के साथ नहीं रहना है
इसके बाद अंकिता ने दो दिन पहले किए अपने मैसेज में लिखा था कि उसे मयंक के साथ नहीं रहना है। यह अंकिता का अपनी बुआ को किया आखिरी मैसेज था। इसके बाद परिवार को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भांजी की मौत की सूचना मिली। शनिवार सुबह परिवार भोपाल पहुंचा।
पुलिस ने बताया कि अंकिता के गले में फंदा लगा हुआ था। बॉडी जमीन पर पड़ी थी। मकान मलिक ने घटना की सूचना दी थी। छात्रा के प्रेमी मयंक का फिलहाल कुछ पता नहीं है। बॉडी पर काटे जाने जैसे निशान भी हैं। पुलिस को भी आशंका है कि अंकिता की हत्या की गई है।
मां बोली- तार से गला रेत कर बेटी को मारा गया
अंकिता की मां गीता चौधरी ने बताया कि हमें बेटी और मयंक के रिश्ते की जानकारी नहीं थी। उसके लापता होने के बाद पता लगा कि मयंक नाम के लड़के के साथ है। दोनों के बीच अफेयर है। उसी ने मेरी बेटी की हत्या की है। तार से गला घोंटा गया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा
बाग सेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के डिटेल बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |