Dakhal News
21 November 20247 लोगों को जीवन दान दे गया अनमोल,अहमदाबाद ,इंदौर भोपाल के मरीजों को अंगदान
भोपाल में पहली बार तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए
भोपाल में अंगदान की एक मिसाल पेश की गई है जहां रोड एक्सीडेंट में घायल युवक अनमोल के अंगदान से 7 लोगों को जीवनदान मिला है अनमोल के अंग अहमदाबाद ,इंदौर और भोपाल के मरीजों को दान किए गए...दान किये गए अंगो को मरीजों तक पहुंचाने के लिए भोपाल में पहली बार तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए।
अब तक सिर्फ सुना था कि जीवन अनमोल है और यह कहावत सच की है भोपाल के 23 साल के अनमोल ने अनमोल खुद तो इस दुनिया से चला गया लेकिन मर कर भी 7 लोगों को जीवनदान दिया दरअसल 17 नवंबर की शाम को अनमोल का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था सिर में लगी गंभीर चोट के कारण डॉक्टरों ने अनमोल को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था जिसके बाद परिजनों ने हौसला दिखाया और अनमोल के सारे इंटरनल ऑर्गन दान करने का फैसला लिया भोपाल के सिद्धांता अस्पताल से अनमोल के दिल को अहमदाबाद पहुंचाया गया लीवर को इंदौर के अस्पताल में भर्ती मरीज को दान दिया गया तो वही किडनी से भोपाल के दो अलग-अलग मरीजों का जीवन बचाया गया अनमोल की स्किन और आंखें हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीजों के काम आएंगी अनमोल के बॉडी पार्ट को मरीजों तक पहुंचाने के लिए भोपाल में पहली बार एयरपोर्ट चिरायु और हमीदिया अस्पताल के साथ ही इंदौर तक के लिए 4 अलग-अलग ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए थे यूं तो जवान बेटे की मौत की भरपाई किसी कीमत पर नहीं की जा सकती लेकिन परिजनों को संतोष है कि अनमोल 7 लोगों को जीवन देकर अमर हो गया।
Dakhal News
28 November 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|