टेस्टिंग के दौरान फूटी नई पाइपलाइन, घरों में घुसा पानी
bhopal, New pipeline burst ,during testing

भोपाल। शहर के काजी कैंप में रविवार देर रात कोलार की पाइपलाइन फूट गई। यहां नई पाइपलाइन बिछाई गई है, जिसकी टेस्टिंग की जा रही थी। इसी दौरान जमीन में से फव्वारा फूट पड़ा। इससे घर-दुकानों में पानी घुस गया और लोगों का खासा नुकसान हुआ। इधर, सोमवार सुबह शाहपुरा में भी कोलार लाइन लीकेज हो गई और सड़क तालाब बन गई।

जानकारी के अनुसार सिंधी कॉलोनी और डीआईजी बंगला चौराहा के बीच कोलार की नई पाइपलाइन में टेस्टिंग के दौरान बड़ा लीकेज हो गया। इससे यहां सड़क पर एक फीट तक पानी भर गया। इसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। यहां घंटों जाम के हालात बने रहे। पाइपलाइन से बहता हुआ पानी आसपास की गलियों से होते हुए घरों में भी घुस गया, जिससे रहवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

लाइन लीकेज होने के बाद नगर निगम का अमला सुधार कार्य में जुट गया। रातभर लाइन सुधार का काम चलता रहा, जो सुबह 6 बजे पूरा हुआ। इस कारण नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैंप, शाहजहांनाबाद, पिंजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, नूर महल, इमामी गेट, चौकसे नगर समेत जोन-3 और 4 के इलाकों में सोमवार को पानी की सप्लाई प्रभावित हुई।

Dakhal News 2 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.