दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें

उत्तराखंड को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (यूसीडीएफ) में तैनात महिला कर्मचारी ने एक महीने पूर्व भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत यूसीडीएफ के अधिकारियों से की थी। हालांकि अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं।

भाजपा नेता मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लालकुआं निवासी एक महिला कर्मचारी के दुष्कर्म के आरोप लगाने के बाद अब एक और महिला कर्मी से उत्पीड़न की बात सामने आ रही है। दरअसल, लालकुआं में यूसीडीएफ का ट्रेनिंग सेंटर है जिसमें दुग्ध उत्पादकों की ट्रेनिंग होती है। बीते अगस्त में यहां ट्रेनिंग के दौरान मुकेश बोरा की एक महिला कर्मी से तकरार हुई थी। इसके बाद महिला कर्मी ने यूसीडीएफ के अधिकारियों से मुकेश बोरा के खिलाफ लिखित शिकायत की थी।

साथ ही उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया था। एक महीने पहले दी शिकायत पर यूसीडीएफ के जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही मामला भी विभाग में दबकर रह गया। डेयरी विकास विभाग के निदेशक डॉ. संजय खेतवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। महिला की ओर से दिए गए शिकायत पत्र की जांच शुरू कराई जा रही है।

भाजपा नेता मुकेश बोरा और उसके चालक कमल बेलवाल को मुकदमा दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही महिला से दोबारा पूछताछ करेगी। इसके बाद पुलिस मुकदमे में धाराएं बढ़ा सकती हैं। पुलिस की ओर से लगातार साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़ित महिला के वकील के अनुसार मजिस्ट्रेट के वहां दर्ज हुए 164 के बयान में पीड़िता ने आरोपी मुकेश बोरा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने जांच के लिए महिला को बुलाया था लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं आ पाई। बुधवार को महिला को फिर जांच के लिए बुलाया गया है।

 मुकेश बोरा पर लगे दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है दुष्कर्म पीड़िता ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उनका 2021 से लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा था साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बनाकर मुकेश बोरा और उसके ड्राईवर कमल बेलबाल द्वारा धमकाया जा रहा था जिससे वो डरी सहमी रही इसके बावजूद उसने जब मेरी नाबालिक बेटी पर भी बुरी नियत से छेड़छाड़ की तब उनका सब्र का बांध टूट गया। मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हो गई है लेकिन अभी तक मुकेश बोरा की गिरफ्तारी नही हो सकी है उन्होंने कहा कि यदि पुलिस द्वारा 24 घण्टे तक आरोपी मुकेश बोरा और उसके ड्राईवर को गिरफ्तार नही किया जाता है तो उसके बाद लालकुआँ कोतवाली में अपनी जान दे देंगी। इस दौरान पीड़िता आपबीती बताते हुए भावुक होकर रोने लगी।

Dakhal News 4 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.