Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शिव नगरी ओम्कारेश्वर में कई वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है ... इससे पहले एमपी के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने ओम्कारेश्वर में सफाई अभियान चलाया ...
एक अप्रेल से धार्मिक नगरों में शराब बंदी लागु हो जाएगी ... ओमकारेशवर में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि ओंकारेश्वर में 1 अप्रैल से सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथीन, डिस्पोजल पूरी तरह प्रतिबंधित किया जा रहा है ... उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कटलरी के अलावा 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले गैर बुना प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक पानी के पॉउच, और 500 मिली लीटर से कम क्षमता वाले प्लास्टिक पानी की बोतलें, खाद्य पदार्थों में, मिठाई के डिब्बों, निमंत्रण कार्ड और सभी वस्तुओं के चारों ओर प्लास्टिक रैपिंग या पैकिंग फिल्म भी प्रतिबंधित रहेगी। इसी तरह प्लास्टिक स्टिक के साथ गुब्बारे, प्लास्टिक झंडे, कैंडी और आइसक्रीम स्टिक, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पॉली विनाइल क्लोराइड से बने प्लास्टिक बैनर, सजावट के लिए प्लास्टिक पॉलीस्टायरिन थर्मोकोल भी प्रतिबंधित रहेगा ... संस्कृति, पर्यटन, राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर जल गंगा संवर्धन अभियान को आरम्भ कर सफाई अभियान का शुभारंभ किया।इसके बाद उन्होंने माँ नर्मदा का विधि विधान से पूजन किया और ओंकारेश्वर महादेव एवं ममलेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर जलाभिषेक किया .. इस अवसर पर मंत्री लोधी को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने प्रतीक स्वरूप बाबा ओंकारेश्वर स्वयंभू लिंग का चित्र भेंट किया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |