Patrakar Priyanshi Chaturvedi
खबर रीवा से है जहां से दिल को दहला देने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं... एक आवारा कुत्ता नवजात के शव को जबड़े में दबाए सड़क पर घूमता पाया गया है.. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
रीवा में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब लोगों को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक पर एक आवारा कुत्ता नवजात के शव को जबड़े में दबाए सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया... यह देख लोग हैरान और परेशान हो गए और वहां मौजूद लोगो ने इसका वीडियो बना लिया...कुछ लोगो ने कुत्ते के जबड़े से नवजात के शव को छुड़ाने की कोशिश भी...अब पुलिस ने वीडियो के आधार पर जाँच शुरू कर दी है। ...आपको बता दें इस इलाके में कई हॉस्पिटल और नर्सिंग होम हैं... ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने गुपचुप तरीके से नवजात के शव को फेंका होगा...जहां से कुत्ते ने उसे उठा लिया
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |