देवास में गर्भवती महिलाओं को फ्री में मिलेगी सोनोग्राफी सुविधा
Pregnant women will get free sonography

देवास जिले में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का लाभ मिलने वाला है. 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान' के अंतर्गत हर महीने की 9 और 25 तारीख गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का लाभ मिलेगा.

इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में भी गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सेवा उपलब्ध कराया जाएगा. सोनोग्राफी के लिए गर्भवती महिलाओं निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा जाएगा. इसके लिए 10 निजी सोनोग्राफी सेंटर की ओर से सहमति प्राप्त हो गई है.

निशुल्क सोनोग्राफी पर CMHO ने क्या कहा?

देवास सीएमएचओ डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि देवास जिले कि शासकीय स्वास्थ्य जहां पर सोनोग्राफी मशीन और रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं से गर्भवती महिला को निशुल्क सोनोग्राफी सेवा प्रदायगी का विस्तार किया जा रहा है.

सीएमएचओ ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को त्वरित सोनोग्राफी सुविधा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के सोनोलॉजिस्ट का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत निजी सोनोग्राफी सेंटर से सहमति प्राप्त की गई है.

सीएमएचओ डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि "प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान" के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख के साथ आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सेवा उपलब्ध कराने के लिए इन निजी सोनोग्राफी सेंटर पर भेजा जाएगा. 

इन स्थानों पर होगी निशुल्क जांच

देवास जिले में 10 निजी सोनोग्राफी सेंटर, निदान डायग्नोस्टिक सेंटर देवास, सेवा सोनोग्राफी सेंटर देवास, देवास सोनोग्राफी सेंटर देवास, अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस देवास, अनुराग सोनोग्राफी सेंटर सोनकच्छ और एडवांस बापना सेंटर देवास में निशुल्क सोनोग्राफी का लाभ मिलेगी.

इसी तरह कुलकर्णी नर्सिंग होम देवास, गीताश्री सोनोग्राफी सेंटर कन्नौद, समर्पित डायग्नोस्टिक सेंटर खातेगांव, चंद्रा नर्सिंग होम देवास में निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा दी जायेगी. आने वाले समय में और भी निजी सेंटर्स में निशुल्क सोनोग्राफी सुविधा शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. 

स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगेगा शिविर

सीएमएचओ डॉ बेक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के जीवन की सुरक्षा के लिए हर माह की 9 और 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिए शिविर होगा. उन्होंने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच, उपचार और दवा की सुविधा, शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं होने पर गर्भवती महिला की निजी सोनोग्राफी केंद्र में सोनोग्राफी होगी. 

वाउचर से होगी निशुल्क सोनोग्राफी

डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि निजी सोनोग्राफी केंद्र में सोनोग्राफी के लिए महिला को सरकारी अस्पताल से वाउचर मिलेगा. वाउचर की मदद से गर्भवती महिलाएं 7 दिन में सोनोग्राफी करा सकेंगी.

Dakhal News 13 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.