
Dakhal News

सरकार से मिला शीघ्र मदद का भरोसा
आष्टा में अचानक आग लगने से बस्ती के 10 घर जलकर खाक हो गएजिसके कारण काफी लोग बेघर हो गए हैजिसपर जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा गोपाल सिंह इंजीनियर नेदुःख व्यक्त किया और कहापीड़ितों को जल्द ही शासन से मदद दिलाई जाएगीआष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुराडिया रूपचंद में अचानक आग लगने से देनदार बस्ती के 10 घर जलकर खाक हो जाने से लोग बेघर हो गएहादसे को लेकर कृष्णा गोपाल सिंह ने कहाबेघर हुए परिवारों की पीड़ा और वेदना से आहत हूंऔर हर संभव मदद के लिए तत्पर हूंजो रहवासी परिवार जन बेघर हो गए हैंउनको शीघ्र शासन स्तर पर मदद दिलाई जाएगीऔर जो भी यथासंभव से वृत्त दैनिक आवश्यकता की जरूरते हैंउन्हें तत्काल पूरा किया जाएगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2022 Dakhal News.
Created By:
![]() |