
Dakhal News

शिवराज सख्त ,गड़बड़ी पर FIR करो
यूरिया के लिए प्रदेश भर में किसान परेशान है खाद के ठीक से वितरण न होने से किसानों में आक्रोश हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जब इसका पता चाला तो उन्होंने आपात बैठक बुला कर क्लास लगाईं और कहा जो भी इस मामले में गड़बड़ी कर रहा है उस पर तत्काल एफ आई आर कर गिरफ्तार करो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर एक्शन मोड में नजर आए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जबलपुर संभाग के जिलों को आवंटित यूरिया के संबंध में आपात बैठक ली जबलपुर संभाग में यूरिया वितरण में पिछले कुछ दिनों से शिकायते मिल रही हैं इस बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी शामिल हुए तथा जबलपुर के संभाग आयुक्त सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी तथा मार्कफेड के अधिकारी वर्चुअली सम्मिलित हुए इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने खाद वितरण में अनियमितता को लेकर नाराजगी व्यक्त की और किसानों को खाद से वंचित रखने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआइआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए
बैठक के दौरान जबलपुर संभाग आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि यूरिया खाद के आवंटन की जिम्मेदारी कृभकों की थी 25 अगस्त को जबलपुर में 2600 मीट्रिक टन के रैक लगे थे कृभकों को बता दिया गया था कि किस जिले को कितना आवंटन जाना है जबलपुर आयुक्त ने संभाग के जिलेवार आवंटन की जानकारी दी कृभकों निजी परिवहनकर्ताओं द्वारा विभिन्न जिलों में यूरिया की आपूर्ति करता है परिवहनकर्ता द्वारा 28 से 31 अगस्त के बीच परिवहन किया गया लेकिन इन्हें जो स्थान बताए गए थे, उनके स्थान पर यूरिया निजी स्थानों पर सप्लाई किया गया कृभकों में परिवहन कर्ताओं द्वारा निर्धारित स्थानों पर आपूर्ति कम की गई और कुछ स्थानों पर बिलकुल नहीं करने की सूचना है इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआइआर कर उन्हें गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |