ढोटी तालाब के पास सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
singroli, Message of cleanliness , Dhoti pond

एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ढोटी तालाब पर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया.... वार्ड पार्षद अनिल वैस के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी इस  अभियान में शामिल हुए... सभी ने ना हम गंदगी करेंगे,ना ही दूसरों को करने देंगे की शपथ ली...और तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छ रखने का संदेश दिया....

 ढोटी तालाब एनटीपीसी के सी एस आर के माध्यम से बनवाया गया था... जिसके बन जाने से वार्ड वासियों को छठ पर्व हो या नहाने धोने के लिए  और मृत होने के बाद के  संस्कार  सब तालाब पर किये जाते है.... जिसकी वार्ड पार्षद के नेतृत्व में सभी वार्ड के लोगों ने सफाई की... और गंदगी न करने की शपथ ली...इस अवसर पर एनटीपीसी से निखिल जायसवाल और मेहताब आलम ने वार्डवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.... और बताया की 16 मई से 31 मई तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है... कार्यक्रम में एडवोकेट फिरोज़ खान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे....

Dakhal News 18 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.