
Dakhal News

राजनगर जनपद में जिला पंचायत सीईओ ने प्रशासनिक लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए सात ग्राम सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये कार्रवाई केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में सुस्ती और निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा न करने पर की गई है
राजनगर जनपद में पंचायत सचिवों को लापरवाही करना महंगा पड़ गया...जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने सात ग्राम सचिवों को निलंबित कर दिया है...इन अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गंभीरता से नहीं लिया और तय समयसीमा में लक्ष्य पूरे नहीं किए...प्रशासन अब इन सचिवों की पंचायतों का प्रभार अन्य सचिवों को सौंपने जा रहा है, ताकि विकास कार्यों में रुकावट न आए...सीईओ कहा कि जो अधिकारी काम में लापरवाही बरतेंगे, उन पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |