Dakhal News
14 September 2024ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर जब से स्वदेश लौटकर आई हैं उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. रविवार को हरियाणा के झज्जर में उनके पैतृक गांव में उनका स्वागत किया जिसमें रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली बार मनु देश के लिए स्वर्ण पदक लाएंगी.
मनु आज खानपुर खुर्द स्थित अपने ननिहाल भी गईं थीं जहां उनका स्वागत किया गया. वहीं, एएनआई से बातचीत में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''ये हमारे लिए गर्व की बात है. बेटी और बहन को बधाई देना चाहते हूं. दो ओलिंपिक में मेडल लेने वाली मनु ने इतिहास रचने का काम किया है. भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है. झज्जर जिला जिसने तीन मेडल दिए हैं. छह में तीन झज्जर और छह में पांच मेडल हरियाणा ने जीता है. झज्जर कितने देशों पर भारी बड़ा होगा. 27 अगस्त को अमन शहरावत का स्वागत भी रखा है. आज मनु भाकर के लिए स्वागत रखा गया है.''
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्वागत समारोह की तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीतने का करिश्मा करने वाली मेरे लोकसभा क्षेत्र के गांव गोरिया (झज्जर) की हमारी बहन मनु भाकर के स्वागत समारोह में शामिल हुआ. इस अवसर पर मनु भाकर को सम्मानित किया और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी. अगली बार म्हारी बहन गोल्ड पर सटीक निशाना लगा कर देश-प्रदेश को विश्व मानचित्र पर गौरवान्वित करेगी.'' मनु भाकर से पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एयरपोर्ट जाकर रेस्लर विनेश फोगाट का भी स्वागत किया था जो पदक लेने से चूक गई थीं.
Dakhal News
26 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|