Dakhal News
रीवा में एक युवक और युवती के आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। वीडियो में दिखाए गए युवक-युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और न ही उन्होंने थाने में कोई शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन वायरल वीडियो के बाद एसपी विवेक सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में कदम उठाए हैं।
वीडियो सिमरिया थाना क्षेत्र के पूर्वा जंगली इलाके का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ बदमाश एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर उनका वीडियो बना रहे हैं। बदमाशों ने युवक-युवती को धमकाते हुए छेड़खानी की और उनसे पैसे की मांग भी की। एसपी विवेक सिंह ने इस मामले में सेमरिया, सिरमौर, बैकुंठपुर और गढ़ थाना पुलिस को आरोपियों की तलाश में जुटने के निर्देश दिए हैं।
एसपी ने पीड़ित युवक और युवती से अपील की है कि वे निडर होकर पुलिस के पास आएं, उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |