Dakhal News
21 November 2024ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर की कार्रवाई की मांग
कटनी में लगातार अवैध रेत उत्खनन जारी है जिसे लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले भी कई बार इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया वहीं कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है कटनी जिले के बड़वारा इलाके में निरंतर अवैध उत्खनन का सिलसिला जारी है रेत माफिया नदी का सीना छलनी कर आपदा को आमंत्रण देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हालांकि नदियों से रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी स्थानीय प्रशासन से लेकर आला अधिकारियों तक है इसके बावजूद भी अधिकारी बड़े रेत माफिया के ऊपर कार्यवाही करने का साहस नहीं दिखा पा रहे हैं वहीं बड़वारा तहसील क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में बड़वारा कांग्रेस विधायक के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार मनीष शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने बताया कि...क्षेत्र में लगातार अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है बड़वारा मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय एवं क्षेत्र में गड़बड़ाई बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है वही युवा नेता एनएसयूआई अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़वारा क्षेत्र के खरहटा,इमलिया,गुणा सांधी, देवरी ग्राम के महानदी घाट में रेत माफिया के द्वारा तमाम नियम कायदों को दरकिनार कर पोपलिंग मशीन लगाकर नदी का सीना छलनी किया जा रहा है... जिसकी संबंधित विभाग में कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है उन्होंने कहा अगर अवैध रेत खदानों को चिन्हित कर प्रशासन 7 दिन के अंदर अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही नहीं करता है तो हजारों की संख्या में हम सभी ग्रामीण धरना प्रदर्शन आंदोलन कर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर देंगे जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।
Dakhal News
15 January 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|