Dakhal News
मजदूर संघ का चक्का जाम, बेखबर प्रशासन
रेलवे की खराब सड़कों को लेकर वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ ने सड़क पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया ये खराब सड़कें दुर्घटनाओं की वहज बनी हुई हैं इस प्रदर्शन के दौरान लोग परेशान होते रहे लेकिन प्रशासन ने इस की सुध नहीं ली एसकेपी से लेकर मुड़वारा स्टेशन तक रोड की हालत जर्जर स्थिति में है डब्ल्यू सी आर एम एस के पदाधिकारी और सदस्यों ने खराब सड़कों को लेकर चक्का जाम कर दिया न्यू कटनी जंक्शन के एसकेपी चौराहे पर वेस्ट सेंट्रल रेल मजदूर संघ ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उनके मुताबिक l & t के निर्माण कार्य के चलते सड़क की हालत खस्ता हाल हो गई है जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं इसी को लेकर कई बार रेलवे को चिट्ठी भी लिखी गई और मांग की गई कि सड़क को अविलंब बनवाया जाए लेकिन रेल प्रशासन ने किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जिससे नाराज मजदूर संघ के लोगों ने सड़क जाम कर दिया जाम में घंटों तक लोग और स्कूली बच्चे फंसे रहे लेकिन मौके पर न रेल प्रशासन पहुंचा न हीं जिला प्रशासन।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |