कोल्हापुर में बंधक मजदूरों की घर वापसी

आज़ाद करने के बदले मांगे लाखों रूपए

मजदूरों से बल पूर्वक कराया जा रहा था काम,कोल्हापुर में बंधक बनाए गए मजदूरों को कटनी वापस लाया गया है जिला प्रशासन को खबर मिली थी कि कोल्हापुर में कुछ मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया है और उनसे बलपूर्वक काम कराया जा रहा है जिसके बाद कोल्हापुर प्रशासन की मदद से मजदूरों को बंधन मुक्त कराकर कटनी वापस लाया गया कोल्हापुर में बंधक मजदूरों में से चार किसी तरह वहां से निकलने में  सफल हो पाए जिन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसकी जानकारी दी कि गन्ना कटाई के कार्य के लिए विजयराघवढ़ से 20 मजूदरों को विलास नाम का ठेकेदार हरली कारखाना ले गया था जहां पर मजदूरों से बल पूर्वक कार्य कराया जा रहा है मजदूरों को सिर्फ खाना दिया जा रहा है मजदूरी नहीं दी जा रही है मजदूरों से बंधक बनाकर कार्य कराया जा रहा है और वापस भेजने के बदले में दो से पांच लाख रुपयों की मांग की जा रही है जिसके बाद कोल्हापुर कलेक्टर और एसपी ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि मजदूरों को तत्काल उनके घर वापस भेजें और  सभी 16 मजदूरों को वापस भेजा गया है। 

Dakhal News 25 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.