
Dakhal News

एसएलबीसी ने अग्रणी बैंक योजना पर रखी वर्कशॉप,LDM बैंकों और शासन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति मध्यप्रदेश ने अग्रणी जिला प्रबन्धकों की कार्यशाला का आयोजन किया कार्यशाला में बैंकों के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई कार्यशाला में सभी जिलों के जिला प्रबंधक मौजूद रहे भोपाल में एसएलबीसी ने अग्रणी जिला प्रबन्धकों की कार्यशाला का आयोजन किया आयोजन में एसएलबीसी कन्वेनर और सेंट्रल बैंक के फील्ड महाप्रबन्धक तारसेम सिंह जीरा , SBI चीफ जनरल मैनेजर बिनोद कुमार मिश्रा , लोकेश कृष्ण जनरल मैनेजर बैंक ऑफ़ इंडिया , ऑफ़ बरोदा के जनरल मैनेजर गिरीश सी डालाकोटी बैंक , H k सोनी जनरल मैनेजर FIDD RBI , आरबीआई रीजनल डायरेक्टर , निरूपम मेहरोत्रा चीफ जनरल मैनेजर नाबार्ड ,एमपी गवर्नमेंट के कमिश्नर इंस्टीटूशनल फायनेंस भास्कर लक्ष्याकर के साथ एमपी गवर्नमेंट फायनेंस डिपार्टमेंट के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी मनोज गोविल मौजूद रहे आयोजन में 52 जिलों के जिला प्रबन्धकों ने भाग लिया इस मौके पर आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर ने कहा कि ऐसे आयोजन से गवर्नमेंट की जो स्कीम हैं उनको आगे ले जाने में सहायता मिलती है एसएलबीसी की इस कार्यशाला के बेहतर परिणाम निकलेंगे वहीं एसएलबीसी के संयोजक तारसेम सिंह जीरा ने बताया कि एलडीएम बैंक और गवर्नमेंट के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं योजनाओं का लाभ बैंक के माध्यम से दिलाने में एलडीएम अहम् भूमिका होती है एसबीआई के जनरल मैनेजर ने बताया की इस कार्यक्रम में एलडीएम के कार्यों को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा होगी क्यूंकि ये शासन और बैंकों के बीच महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं एमपी गवर्नमेंट के कमिश्नर इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस भास्कर लक्ष्यकर ने कहा शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने और बैंक लोन के लिए पोर्टल जारी किया गया है पोर्टल के जरिये लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है इसमें लोन की स्थिति भी देखि जा सकती है वहीं कार्याशाला की सराहना करते हुए बैंक ऑफ़ बरोदा के जनरल मैनेजर गिरीश सी डालाकोटी ने बताया की शासन और बैंकों के बीच योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एलडीएम अहम रोल अदा करते हैं बैंक ऑफ़ इंडिया के जनरल मैनेजर लोकेश कृष्ण ने इस आयोजन को महत्वपूर्ण बताया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |