Dakhal News
खबर छतरपुर इलाके से हैं जहाँ तीन नाबालिगों पर चोरी और जेबकाटने का आरोप लगा है. इन तीनों साथ लोगों ने अमानवीय व्यवहार किया और चोरी के आरोप में तीनों को रस्सी से बांध कर जुलूस निकाला.
हरपालपुर में पुरानी गल्ला मंडी में भीड़ का अजब चेहरा सामने आया. चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन नाबालिगों के साथ भीड़ ने अमानवीय व्यहार किया और नाबालिको को रस्सी से बांध कर जुलूस निकाला और उन्हें पुलिस स्टेशन ले गए. भीड़ द्वारा रस्सी से नाबालिको के हाथ कमर बांध कर पैदल ले जाते वक्त उनसे नारे लगवाए गए कि चोरी करना पाप हैं. बताया गया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए इन नाबालिको के साथ मारपीट भी गई. लोगों ने बताया कि काफी समय से मंडी में लोगों के साथ जेबकटने,मोबाइल चोरी की घटना हो रही थी. इन नाबालिको को पुरानी गल्ला मंडी में सब्जी खरीद रहे एक मिर्ची व्यपारी की जेब से नोटों की गड्डी निकालने के आरोप में पकड़ा गया. मिर्ची व्यपारी धर्मन्द्र राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |