
Dakhal News

गेंदे के फूलों से सजाया गया मंदिर, सेना के बैंड ने बजाईं धुनें, लोगों ने जय बद्री विशाल के नारे लगाए
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के चौथे धाम बद्रीनाथ के कपाट खुल गए हैं | बद्रीनाथ धाम को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया | सुबह से ही बद्रीनाथ धाम के बाहर बर्फबारी हो रही है | इसके बाद भी सैकड़ों श्रद्धालु धाम के बाहर जुटे रहे | पूरा इलाका जय बद्री विशाल के जयघोष से गूंजता रहा | चारधाम यात्रा के चौथे धाम बद्रीनाथ के कपाट खुल गए हैं | कपाट खुलते ही सारा इलाका बद्रीविशाल के जयघोष से गूंज उठा | इस दौरान आर्मी बैंड धुनें बजाता रहा और लोगों ने जय बद्री विशाल के नारे लगाए | इसके पहले आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी नृसिंह मंदिर से पांडुकेश्वर को रवाना हुई | बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर खोले गए | इस पावन मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु धाम पहुंचे | बदरी विशाल धाम के कपाट खुलने के दौरान धाम में करीब 20 हजार तीर्थयात्री पहुंचे | बदरीनाथ के साथ ही धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को भी गेंदे के फूलों से सजाया गया | कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के रूप में माधव प्रसाद नौटियाल के साथ बदरी केदार मंदिर समिति के सदस्यगण और प्रशासिक अधिकारी भी धाम में मौजूद रहे |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |