चंबल नदी में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चंबल नदी में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सीएम शिवराज ने घटना पर जताया दुःख 

मंदसौर  के सुवासरा में चंबल नदी में डूबी 4 महिलाओं का शव मिल गया है वहीं अभी एक शव की तलाश जारी है शव को निकालने के लिए रातभर नदी में सर्चिंग अभियान चलाया गया घटना स्थल पर देर रात मंत्री हरदीप सिंह डंग भी पहुंचे वहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसपर दुःख जताया है। 

चम्बल नदी में नाव से जा रही महिलाएं नदी में डूब गई जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया इस मौके  मंत्री डंग ,जिला पंचायत सदस्य जगदीश धनगर भी घटनास्थल पहुंचे बताया जा रहा है चार महिलाओं का शव बरामद हो गया हो गया है वहीं  एसडीआरएफ के जवान एक और महिला की खोजबीन कर रहे है घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर  दुःख जताया है सीएम ने लिखा मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के ग्राम तोलाखेड़ी गांव के पास गांधी सागर के बैकवाटर में 7 बहनों के बहने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ परिवार धैर्य रखे, बहनों को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी  मैं सतत कलेक्टर, जिला प्रशासन के संपर्क में हूं आपको बता दें  चंदवासा में खेत से काम करके लौट रहे 7 लोगों जिनमें 3 बालिकाएं 3 महिलाएं और 1 पुरुष नदी में डूब गए थे नदी में डूबने की सूचना पर थाना तत्काल गोताखोरों और  एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया वहीं 1 बालिका और 1 पुरुष को बचा लिया गया है वहीं  कलेक्टर गौतम सिंह  मृतक के परिवारजनों को चार - चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता  उपलब्ध कराई जाएगी। 

 

 

Dakhal News 17 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.