नमाज विवाद ने पकड़ा तूल, यूनिवर्सिटी में पढ़ा हनुमान चालीसा
sagar,Hanuman Chalisa read , university ,video of Namaz

सागर। सागर के डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में नमाज विवाद ने तूल पकड़ लिया है। फाइनल ईयर की छात्रा द्वारा हिजाब पहनकर क्लास रूम में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है। शनिवार को कुछ संगठनों ने परिसर में बने मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ किया। इधर, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति बनाई। ये समिति 3 दिन में रिपोर्ट देगी।

प्राप्त जानकारी की अनुसार दमोह की छात्रा एजुकेशन डिपार्टमेंट से बीएससी बीएड कर रही है। इस साल उसका फाइनल ईयर है। छात्रा हिजाब में यूनिवर्सिटी आती है। शुक्रवार दोपहर को जब वह क्लास रूम के अंदर नमाज पढ़ रही थी, तभी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंचे और विरोध करते हुए नारेबाजी की। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय में बने शंकर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कपिल स्वामी ने कहा कि विश्वविद्यालय में जानबूझकर नमाज पढ़ी गई है। यदि ऐसा ही होता रहा तो हर क्लास के पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर विश्वविद्यालय को जेएनयू बनाने का षड्यंत्र चल रहा है। कुछ प्रोफेसर भी इसमें शामिल हैं। सबूत मिलने पर उन प्रोफेसर्स के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं, इस मामले में डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। समिति बनाकर जांच करा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से कहा है कि विश्वविद्यालय में कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं की जाए, जिससे सौहार्द्र बिगड़े। अपने निजी कार्य अपने घर पर करें, क्योंकि विश्वविद्यालय पढ़ने-लिखने के लिए है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Dakhal News 26 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.