गाय को बचाने में 5 लोगों की मौत
गुना से एक दर्दनाक खबर सामने आई है..... जहां एक गांव में गाय के बछड़े को बचाने... कुएं में उतरे लोग खुद ही अपनी जान गवा बैठे.....कुएं में गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है.....और अब तक 5 लोगों की मौत की संभावना है.....जिनमे से तीन शव निकाले जा चुके हैं..... बाकी की तलाश जारी है.....