अदाणी विलमार संयंत्र में रासायनिक आपदा पर मॉक अभ्यास
vidisha, Mock exercise ,Adani Wilmar plant
विदिशा । मध्य प्रदेश के विदिशा में स्थित अदाणी विलमार संयंत्र में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (नई दिल्ली), राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (भोपाल) तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (विदिशा) के संयुक्त सहयोग से बुधवार को रासायनिक आपदा प्रबंधन पर मॉक अभ्यास सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी रासायनिक आपदा की स्थिति में सभी संबंधित विभागों की तैयारियों एवं प्रतिक्रिया तंत्र का मूल्यांकन करना था।


इस अभ्यास में विभिन्न विभागों और एजेंसियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे आपदा प्रतिक्रिया प्रक्रियाओं का समन्वित और प्रभावी प्रदर्शन सुनिश्चित हो सका। अभ्यास के सफल आयोजन के उपरांत, अदाणी विलमार के कांफ्रेस हाल में एक डिब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अवलोकनों, कमियों और श्रेष्ठ अभ्यासों पर चर्चा की गई, ताकि भविष्य में आपदा प्रतिक्रिया रणनीतियों को और बेहतर बनाया जा सके।


मॉक ड्रिल के दौरान जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे, विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं ओआईसी डिजासटर मैनेजमेंट शशि मिश्रा, तहसीलदार अमित सिंह, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड मयंक जैन के अलावा, फायर डिपार्टमेंट 108 एम्बुलेंस, नगरपालिका, एसडीईआरएफ, एनडीआरएफ 11 बटालियन, स्थानीय पुलिस प्रशासन, ट्रेफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, डब्ल्यूआरडी, पीएचई, डब्ल्यूसीडी, एनसीसी 14 बटालियन, आपदा मित्र होमगार्ड, एजुकेशन डिपार्टमेंट और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम मौजूद रही।

 

Dakhal News 7 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.