
Dakhal News

डर 14 इंटर स्कूल खो खो प्रतियोगिता का समापन
मास्टर इंटरनेशनल स्कूल खोखो का चैम्पियन साबित हुआ है। अंडर फोटिन [14 ] बालक- बालिका इंटर स्कूल खो -खो प्रतियोगिता के फ़ाइनल में बालक वर्ग में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल व डीएवी स्कूल और बालिका वर्ग में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल व रेलवे स्कूल के बीच मुकाबला हुआ। काशीपुर में 6 दिवसीय अंडर 14 बालक- बालिका इंटर स्कूल खो -खो प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जोरदार भिड़ंत देखने को मिलीं। फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल और डीएवी स्कूल भिड़े और बालिका वर्ग में मास्टर इंटरनेशनल स्कूल का मुकाबला रेलवे स्कूल काशीपुर से रहा। जिसमें मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने जीत दर्ज की इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट विजेंद्र चौधरी और विशेष अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आर. एस. नेगी थे। अतिथियों ने कहा कि हर विद्यालय को इस तरह की खेल प्रतियोगिता करानी चाहिए अतिथियों ने सभी टीम का उत्साह बढ़ाया और उन्हें खेल के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य बनाने का आशीर्वाद दिया। विजेताओं को 2100 रुपये की धनराशि और ट्रॉफ़ी प्रदान की गई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |