
Dakhal News

लहसुन की फसल तालाब में फेंक रहे किसान, सही दाम न मिलने से परेशान हुए लहसुन किसान, ऐसी में बैठे अधिकारी बना रहे पालिसी
प्रदेश का अन्न दाता बुरे दौर से गुजर रहा है किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा जिसकी वजह से किसान अपनी उगाई फसलों को मजबूरी में नष्ट कर रहा है ताजा मामला मंदसौर का है जहां एक किसान ने अपनी लहसुन की फसल को तालाब में इस लिए फेक दिया क्यूंकि उसकी फसल का दाम एक से दो रुपये हो गया प्रदेश की यह विडंबना है की अन्नदाता को अपनी मेहनत का सही दाम नहीं मिल रहा सरकार हजार वादे कर लें .. लेकिन इससे किसान का भला होता नहीं दिख रहा
ये वीडियो मंदसौर का है वीडियो में एक परेशान किसान अपनी लहसुन से भरी बोरियों को तालाब में फेंक रहा है या यूं कहें की उसने अपनी महीनों की मेहनत को पानी में फेंक दिया किसान यह ख़ुशी से नहीं बल्कि मजबूरी में कर रहा है अब यह तालाब लहसुन से पूरी तरह सफ़ेद दिखने लगा है वजह है किसान को लहसुन का सही दाम न मिल पाना बताया जा रहा है कि किसान को लहसुन का दाम एक रुपये से भी कम मिल रहा था जिससे परेशान होकर किसान ने अपनी पूरी लहसुन तालाब में फेंक दी प्रदेश में किसानों के हालात ठीक नहीं हैं किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा सरकार किसानों से वादे तो बहुत करती है लेकिन जब फसल की कीमत देने का समय आता है तो किसान मंडियों के चक्कर लगाता रह जाता है उधर खरीदी केंद्रों की पॉलिसी बनाने वाले अधिकारी ऐसी में बैठकर मनमानी करते हैं नान और आपूर्ति विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी चलाते हैं ऐसा पहली बार नहीं है कि किसानों ने फसल का सही दाम न मिलने पर अपनी फसल नष्ट की हो इससे पहले भी लहसुन के भाव नहीं मिलने से किसान नाराज थे तब सरकार ने कई वादे किये थे किसानों ने पीएम के नाम ज्ञापन में लहसुन की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने की मांग की थी लेकिन हालात अभी जस के तस बने हुए हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |