पुलिस को दोहरे मर्डर केस में बड़ी सफलता
rajnandgaon, Police  success , double murder case

राजनांदगांव जिले में दो अलग-अलग जगहों पर मिले शवों की जांच करते हुए एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है..... पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्याएं 10 साल पुरानी रंजिश के चलते....दो युवकों की निर्ममता से हत्या कर उनके शवों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया...अब पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है....

  राजनांदगांव  के  बोरतलाव थाना और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में दोहरे पुलिस ने  दोहरे  हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए... तीन आरोपियों  को गिरफ्तार किया है... मुख्य आरोपी खिलावन वर्मा ने 10 वर्ष पूर्व अपने भतीजे की हत्या का बदला लेने के लिए.... सूरज सेन और आलोक उर्फ मिन्टू वर्मा की हत्या की सुपारी दी थी...5 जून  को आरोपियों ने मृतकों को शराब पिला कर महिंद्रा केयूवी वाहन में बिठाया और अपने साथ ले जा कर ... लोहे के रॉड और पत्थर से उन  पर हमला कर उनकी हत्या कर दी...शवों को छिपाने के लिए आलोक का शव सीतागोटा-बोई टोला मार्ग पर... और सूरज का शव बागरेकसा जंगल में फेंक दिया  ...आरोपियों ने  सबूत मिटाने के लिए खून से सने कपड़े, वाहन का सीट कवर जला दिए ... और मृतकों के मोबाइल जंगल में फेंक दिए ....पुलिस ने अधीक्षक मोहित गर्ग नेतृत्व में करवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा है ...

Dakhal News 13 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.